Rashid Khan IPL 2022: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक खेला गया। इस मैच में अंतिम ओवर में गुजरात की टीम ने 22 रन बनाए और रोमांचक जीत दर्ज की। मैच के बाद राशिद खान और राहुल तेवितया से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को बातचीत करते हुए देखा गया। हार्दिक पांड्या ने इन दोनों खिलाड़ियों से सवाल किए जिसका मजेदार जवाब मिला।
हार्दिक पांड्या राहुल तेवतिया और राशिद खान से पूछते हैं, 'एक बात बताओ यार वापस हर मैच में आकर तुम लोग कर क्या रहे हो? हमें विश्वास नहीं हो रहा है।' जिसपर राशिद खान बोलते हैं, 'हमें खुशी इस बात की है कि हम जीत गए। हम राइट साइड पर हैं जहां हमें होना चाहिए। हमारे अंदर बिलिव होता है कि हमसे भी ये रन हो सकते हैं और कोशिश करते हैं कि खुदपर विश्वास रखें और पैनिक ना हों।'
राशिद खान कहते हैं, 'आपके उस शॉट का क्या है जो आप खेलते हैं और बल्ला वापस आता है, ये शॉट कहां से आया है?' इस सवाल पर राशिद खान कहते हैं, 'उसको मैं Snake शॉट कहता हूं। जैसे सांप लोगों को कांटता है और वापस आता है वैसा ही कुछ शॉट है ये। इस शॉट पर मैंने काफी ज्यादा काम भी किया है।'
Hardik Pandya is every one of us asking @rashidkhan_19 & @rahultewatia02 the same question, isn't it?#AboutLastNight #GTvSRH #TATAIPL #IPL2022 #YehAbNormalHai #GujaratTitans pic.twitter.com/zrz7GYZd4i
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 28, 2022
