Umran Malik vs Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर एक इमोशनल पल देखने को मिला। शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर 3 पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए। पहली ही गेंद पर वो चोटिल हो गए और दर्द से करहाते हुए नजर आए।
हुआ यूं कि, उमरान मलिक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सनसनाती पटकी हुई गेंद से हार्दिक का स्वागत किया। गेंद हार्दिक के हाथों पर जा लगी उमरान मलिक काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं ऐसे में हार्दिक के लिए ये वार झेल पाना आसान नहीं था। हार्दिक दर्द से छटपटाए जिसको देखकर स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी को इमोशनल देखा गया।
नताशा पति हार्दिक को दर्द से छटपटाता देखकर इमोशनल हो गई थीं। वहीं इस घटना का वीडियो अब फैंस के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। हार्दिक ने इसके बाद उमरान मलिक की गेंद पर चौका जरूर जड़ा लेकिन, हार्दिक लंबी पारी ना खेल सके और महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।
— James Tyler (@JamesTyler_99) April 27, 2022