आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 160 रनोंं का लक्ष्य ऱखा। दिल्ली के लिए करो या मरो वाले इस मैच में ना तो उनके ओपनर्स चले और ना ही युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान जो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते हैं और आईपीएल में फुस्स साबित हो जाते हैं।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में सरफराज से दिल्ली के फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो मयंक मार्कंडेय की फिरकी में फंस गए और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। उनकी इस नाकामी ने दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया और गिरते-पड़ते वो इस अहम मुकाबले में सिर्फ 159 रन ही बना सके।
इससे पहले पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में सरफराज को ओपनिंग का मौका भी दिया गया था लेकिन उस मुकाबले में उन्होंने धोखा नहीं दिया था और पावरप्ले में अपनी टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई थी लेकिन आज जब मुंबई के सामने उन्हें मिडल ऑर्डर में वापस भेजा गया तो वो दिल्ली को टूर्नामेंट के अहम मौके पर धोखा दे गए।