Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : नटराजन ने प्रैक्टिस में तोड़ी स्टंप, वापस आ रहा है पुराना 'यॉर्कर किंग'

ipl 2022 srh bowler t natarajan breaks stump in practice session: टी नटराजन वापस लय में लौटते हुए नजर आ रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 20, 2022 • 22:15 PM
Cricket Image for VIDEO : नटराजन ने प्रैक्टिस में तोड़ी स्टंप, वापस आ रहा है पुराना 'यॉर्कर किंग'
Cricket Image for VIDEO : नटराजन ने प्रैक्टिस में तोड़ी स्टंप, वापस आ रहा है पुराना 'यॉर्कर किंग' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2021 में थंगरासू नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सिर्फ दो मैच खेले और चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, अब एक बार फिर से नटराजन आईपीएल में वापसी को तैयार हैं और आईपीएल 2022 में फिर से वो सनराइजर्स के लिए ही खेलते हुए दिखेंगे। 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2022 से पहले नटराजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नटराजन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टंप तोड़ते हुए देखा जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब वो यॉर्कर नहीं डालता, तो वो स्टंप को तोड़ता है!'

Trending


नटराजन की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर से उन्हें पुराना यॉर्कर किंग देखने को मिलने वाला है। गौरतलब है कि 30 वर्षीय नटराजन, घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2021 में सिर्फ दो मैच खेलकर बाहर हो गए थे। उन दो मैचों में नटराजन ने 34.50 की औसत से दो विकेट लिए थे।

आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 24 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 34.40 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। उनके 16 विकेट 2020 सीज़न में आए थे और यही वो सीजन था जब उन्होंने कुछ शानदार यॉर्कर डाले थे और पूरी दुनिया ने उनकी कला देखी थी। इसके बाद नटराजन को भारतीय टीम में भी मौका दिया गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल कर लिया गया।

नटराजन के लिए ये दौरा किसी हसीन सपने से कम नहीं रहा क्योंकि वो इस दौरे पर तीनों फॉर्मैट में डेब्यू करने में सफल रहे। ऐसे में चोट ने उन्हें ट्रैक से भटका दिया लेकिन अब एक बार फिर से वो ट्रैक पर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement