आईपीएल 2021 में थंगरासू नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सिर्फ दो मैच खेले और चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, अब एक बार फिर से नटराजन आईपीएल में वापसी को तैयार हैं और आईपीएल 2022 में फिर से वो सनराइजर्स के लिए ही खेलते हुए दिखेंगे। 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2022 से पहले नटराजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नटराजन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टंप तोड़ते हुए देखा जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब वो यॉर्कर नहीं डालता, तो वो स्टंप को तोड़ता है!'
नटराजन की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर से उन्हें पुराना यॉर्कर किंग देखने को मिलने वाला है। गौरतलब है कि 30 वर्षीय नटराजन, घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2021 में सिर्फ दो मैच खेलकर बाहर हो गए थे। उन दो मैचों में नटराजन ने 34.50 की औसत से दो विकेट लिए थे।