KKR vs LSG IPL 2022: सुनील नारायण ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी अपनी शानदार फील्डिंग के लिए नहीं जाने गए। आईपीएल 2022 में शुरुआती कुछ मुकाबलों में अपनी फील्डिंग के कारण हंसी का पात्र बनने के बाद, सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में असहज फील्डिंग करके सभी का ध्यान खींचा है।
डी कॉक ने उमेश यादव की गेंद पर शानदार शॉट खेला। इस शॉट पर निश्चित चौका लिखा था। लेकिन, नारायण सहज रूप से अपनी स्थिति से बदले और शानदार फील्डिंग करके चौका बचा लिया। चौका बचाने के बाद नारायण ने ऐसे बरताव किया जैसे कि कुछ भी नहीं हुआ था।
केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी सुनील नारायण की रोबोट जैसी फील्डिंग देखने के बाद हल्की सी मुस्कान दी वहीं डी कॉक भी खुदको खिलखिलाने से नहीं रोक पाए। स्टेंड में बैठे केकेआर के फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक था।
— Ruturaj (@RuturajRulez) May 18, 2022