उमरान मलिक (4/28) और भुवनेश्वर कुमार (3/22) की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाज एडेन मार्करम (41) और निकोलस पूरन (35) की 50 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब के 151 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 152 रन बना दिए। टूर्नामेंट में हैदराबाद ने यह चौथी जीत अपने नाम की है। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए, इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी कप्तान केन विलियम्सन (3) रबाडा का शिकार हो गए। वहीं, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने तेजी से रन बनाए। लेकिन हैदराबाद को दूसरा झटका तब लगा जब, 9वें ओवर में चाहर की दूसरी गेंद पर त्रिपाठी चार चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 34 रन बनाकर शाहरुख के हाथों कैच आउट हो गए, जिससे उनके और अभिषेक के बीच 31 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। टीम को अभी भी जीतने के लिए 90 रन चाहिए थे।
इस बीच, चाहर ने अपने अगले ओवर में अभिषेक (31) को भी पवेलियन भेज दिया। जिससे 10.3 ओवरों के बाद टीम को 77 रनों पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया। दोनों ने मिलकर 16 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 121 रन पर पहुंचा दिया। अब टीम को 24 गेंदों में 31 रन बनाने थे।