आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यादव ने पैट कमिंस की गेंद पर आउट होने से पहले 36 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। पारी की शुरुआत में सूर्या ने संभल कर खेला लेकिन आखिरी ओवरों में यादव ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। अपनी पारी के दौरान उन्होंने सुनील नारायण की गेंद पर ऐसा छ्क्का लगाया जिसका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सूर्यकुमार ने ये छक्का 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया जो कि 98 मीटर दूर जाकर गिरा। नारायण इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे और नारायण ने भी यही सोचा होगा कि कोई भी बल्लेबाज़ उनके खिलाफ तो रिस्क लेने की हिम्मत नहीं करेगा। लेकिन सूर्यकमार ने नारायण का लिहाज़ नहीं किया और घुटनों पर बैठकर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।