रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। मुंबई को मिली इस जीत के बाद जहां एक तरफ DC आईपीएल 2022 से बाहर हो गई वहीं विराट कोहली की टीम आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की जीत बेहद जरूरी थी और इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक ट्वीट वायरल हो गया। वायरल हो रहे ट्वीट में विराट कोहली रोहित शर्मा को थैंक्यू कह रहे हैं। RCB के पूर्व कप्तान कोहली का रोहित शर्मा के लिए ये धन्यवाद ट्वीट काफी पुराना है।
Thanks Rohit
— Virat Kohli (@imVkohli) November 6, 2019
विराट कोहली ने 2019 में अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए रोहित शर्मा को धन्यवाद देते हुए लिखा था, 'थैंक्यू रोहित' हालांकि, अब मुंबई की जीत के बाद विराट कोहली का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं अगर MI और DC के बीच मैच की बात करें तो रोहित ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
Kolkata @mipaltan @RCBTweets
— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2022