आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कोलकाता ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई को इससे पहले 2012 में हराया था। इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि, दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया।
जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 की जरूरत है। लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सकते थे। दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का मैच पर बड़ा असर पड़ा। (शिवम दुबे के प्रदर्शन पर) शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करते रहना चाहता है। (दीपक चाहर की गेंदबाजी पर) चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं, उन्हें पता है कि किस एरिया में करनी है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए में स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन शिवम दुबे ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 30(28) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 20(24) रन का योगदान दिया।