आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ताबड़तोड़ शतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 27 रन से मात दी। इस मैच में गुजरात के राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया लेकिन टीम को जीत दिल पाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, "एक ग्रुप के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "लगा कि हमारी टीम से ही वह (राशिद) ही है। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से गेंदबाजी की, वह जबरदस्त था। ज्यादा कोशिश नहीं करनी है (इस नतीजे के बाद)। एक ग्रुप के रूप में हम अच्छा नहीं कर पाए। गेंदबाजी में भी हम काफी सपाट रहे। स्पष्ट योजनाएँ नहीं थीं या अमल नहीं किया। विकेट काफी सपाट था लेकिन मुझे लगा कि हमने 25 रन अतिरिक्त दे दिए। (सूर्यकुमार के शतक पर) टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक। उनके बारे में काफी बोल चुके हैं। टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक। मैं केवल फ़ील्ड सेट कर सकता हूँ। पांच विकेट गंवाकर फिर आखिरी 10 ओवर में 129 रन बनाए।"
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 103(49)*
रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। ये आईपीएल करियर में उनका पहला शतक है। स्काई ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं ईशान किशन ने 31(20) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।