Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह से फिट हो गए दीपक चाहर

दीपक चाहर आईपीएल से पहले फिट हो चुके हैं। आईपीएल ही नहीं टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर की निगाहें भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर भी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 21, 2023 • 18:20 PM
Cricket Image for Ipl 2023 Csk All Rounder Deepak Chahar Fully Fit
Cricket Image for Ipl 2023 Csk All Rounder Deepak Chahar Fully Fit (Deepak Chahar IPL)
Advertisement

Deepak Chahar ipl: बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच पहला मैच खेला जाना है। चार बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल 2022 की भयानक यादों को भुलाकर इस सीजन नए सिरे से शुरुआत करने को बेताब होगी।

आईपीएल के इस सीजन के लिए दीपक चाहर पूरी तरह से फिट हो गए हैं। सीएसके की गेंदबाजी लाइनअप दीपक चाहर की वापसी से मजबूत होगी। दीपक चाहर ने आईपीएल से ठीक पहले घोषणा की है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और आने वाले मौकों का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Trending


दीपक चाहर के पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मैं अपनी फिटनेस पर पिछले दो तीन महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं पूरी तरह से फिट हूं और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं। मुझे दो बड़ी चोटें लगी थीं। एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था और एक क्वाड ग्रेड 3 टीयर था। वे दोनों बहुत बड़ी चोटें हैं। आप महीनों के लिए बाहर हो जाते हैं। चोट के बाद वापस आने में समय लगता है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए हालात काफी ज्यादा मुश्किल होते हैं।'

दीपक चाहर ने आगे कहा, 'अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लंबे समय तक खेलता, लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में, जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो ट्रैक पर वापस आना बहुत कठिन होता है। आप अन्य गेंदबाजों को भी इन्हीं समस्याओं के चलते संघर्ष करते हुए देख सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: वेंकटेश प्रसाद से एक बार फिर भिड़े आकाश चोपड़ा, पेश किया केएल राहुल की महानता का सबूत

मैं जीवन भर एक नियम से जीता हूं। अगर मैं पूरी तरह से अपनी मर्जी से गेंदबाजी कर रहा हूं, अगर मैं अपनी मर्जी से बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मुझे कोई रोक नहीं सकता। यही वह मूल नियम था जिससे मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी। मुझे परवाह नहीं है कि कौन खेल रहा है, कौन नहीं खेल रहा है, मेरा मकसद पूरी तरह से फिट होना और गेंद और बल्ले से 100 प्रतिशत प्रदर्शन करना है। अगर मैं ऐसा करता हूं, तो मुझे अपने मौके मिलेंगे।'


Cricket Scorecard

Advertisement