IPL 2023: दीपक हुड्डा ने पकड़ा तिलक का हैरतअंगेज कैच, नवीन फिर भी हुए गुस्सा, देखें वीडियो
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी।
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी। वो भी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) की गेंद पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार कैच पकड़ते हुए तिलक की पारी का अंत कर दिया। वहीं उनका विकेट लेने के बाद नवीन का रिएक्शन भी काफी गुस्से वाला रहा।
नवीन ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद धीमी और ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली। तिलक ने इसे खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और लॉन्ग ऑफ पर खड़े दीपक हुड्डा ने 24 मीटर की दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। तिलक ने 22 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। वहीं नवीन विकेट लेने के बाद किसी की तरफ गुस्से में इशारा करते हुए नजर आये। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। नवीन ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 38 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किये।
Trending
— Raju88 (@Raju88784482906) May 24, 2023
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 (38) रन की साझेदारी की। अंत में नेहल वढेरा ने तेजी से 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से नवीन के अलावा 3 विकेट यश ठाकुर के खाते में गए। एक विकेट मोहसिन खान भी लेने में सफल रहे।
टीमें
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प
मुंबई इंडियंस के विकल्प: रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वारियर।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
लखनऊ सुपर जायंट्स के विकल्प: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा।