आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल कल डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में भिड़ी थी जहाँ चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हार का स्वाद चखा दिया था।
सीएसके और जीटी दोनों आईपीएल में अभी तक चार बार एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान गुजरात का पलड़ा भारी रहा है उन्होंने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई एक ही मैच जीत सकी है। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि क्या चेन्नई 5वीं बार ट्रॉफी जीत पाएगी यह गुजरात लगातार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी।
दोनों ही टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद मुकाबले में उतरेगी। शुभमन गिल इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने 16 मैचों में 60.78 की औसत और 156.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके है। वो इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में, मोहम्मद शमी ने 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज राशिद खान ने 27 विकेट लिए हैं।