IPL 2023: Gayle, De Villiers, Raina headline Player Auction expert panel. (Image Source: IANS)
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर टी 20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स को अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस के साथ 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी के लिए जियो सिनेमा पर एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया गया है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अपने राज्य साथी उत्तर प्रदेश के आर पी सिंह के साथ हिंदी कवरेज के लिए प्रभारी होंगे।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल और 360 डिग्री शैली के लिए प्रसिद्ध डिविलियर्स नीलामी पर अपने विचार रखेंगे। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर कुम्बले और उथप्पा भी अपनी राय जाहिर करेंगे।