Advertisement

आईपीएल 2023: पंत खुद बेहतर महसूस कर रहे थे :डीडीसीए निदेशक

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाईटनस का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत

Advertisement
IPL 2023: He himself felt very good, says DDCA director on Pant watching Delhi's game in stadium(pic
IPL 2023: He himself felt very good, says DDCA director on Pant watching Delhi's game in stadium(pic (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 05, 2023 • 02:48 PM

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के आईपीएल मैच को देखने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत को देखने के लिए प्रशंसकों में भारी उत्सुकता थी।

IANS News
By IANS News
April 05, 2023 • 02:48 PM

प्रशंसकों के हुजूम में अनेक ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और डेविड वार्नर के जर्सी नंबर वाली शर्ट्स पहन रखी थी जबकि कुछ क्रिकेट प्रशंसक ऐसे भी थे जो 17 नंबर की जर्सी पहने हुए थे और मेट्रो सफर के दौरान चर्चा कर रहे थे कि उन्हें पंत को देखने का मौका मिल गया।

Trending

डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष भयानक कार दुर्घटना से बचने के बाद पहली बार स्टेडियम आना पंत के लिए काफी सुखद रहा।

शर्मा ने आईएनएस से कहा, उन्हें काफी अच्छा लगा। वह गेट नंबर सात से पैदल चलते हुए अंदर घुसे और सीढ़ियां भी चढ़े। वह महसूस कर रहे थे कि यह अच्छी एक्सरसाइज होगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है।

उन्होंने साथ ही कहा, उनके ²ष्टिकोण से यह काफी अच्छा रहा। वह काफी दिन से घर पर थे। वह ड्रेसिंग रूम भी गए और खिलाड़ियों तथा टीमों से मिले। वह टीम मालिकों के साथ भी बैठे और उन्होंने जय शाह (बीसीसीआई सचिव) और राजीव शुक्ला (बीसीसीआई उपाध्यक्ष) से भी लम्बी बातचीत की।

व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और चश्मा लगाए हुए पंत सफेद गाडी में स्थल पहुंचे। उनके दाएं घुटने पर कम्प्रेशन ब्रेस लगा हुआ था। कोहनी के आसपास चोट के निशान अब भी मौजूद थे।

पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट मैदान से ज्यादा अस्पताल और घर की दीवारों को ज्यादा देखने वाले युवा खिलाड़ी के लिए सीधा मैच देखना एक दिलचस्प अनुभव था।

शर्मा ने कहा, मैंने उनकी रिकवरी के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, चिंता मत करो भैया, मैं जल्दी मैदान में वापस आऊंगा। उनकी आत्मशक्ति और ईश्वर की कृपा से उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है।

दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स लॉन्ज एरिया में टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल के साथ बैठे देखा गया। मैच के दौरान जब भी कैमरा उनकी तरफ गया, वह अपनी जगह से खड़े हुए और प्रशंसकों की तरफ देखकर हाथ हिलाया जो जोर-जोर से उनका नाम पुकार रहे थे।

शर्मा ने कहा, सबसे रोमांचक बात यह थी कि दर्शक उन्हें स्टेडियम में देखकर रोमांचित थे। मैंने कई प्रशंसकों से सुना कि वे ऋषभ पंत को देखने आये हैं। यह वाकई शानदार था। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

Advertisement

Advertisement