Advertisement

आईपीएल 2023: चोटिल चाहर लम्बे समय तक बाहर रहेंगे, स्टोक्स एक सप्ताह तक : रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जिन्हे मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, के लम्बे समय तक टूर्नामेंट से बाहर रहने की उम्मीद है।

IANS News
By IANS News April 09, 2023 • 17:34 PM
IPL 2023: Injured Chahar to be sidelined for extended period; Stokes out for a week, says report
IPL 2023: Injured Chahar to be sidelined for extended period; Stokes out for a week, says report (Image Source: IANS)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जिन्हे मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, के लम्बे समय तक टूर्नामेंट से बाहर रहने की उम्मीद है।

शनिवार रात 30 वर्षीय चाहर ने अपने पहले ओवर में पांच गेंदें डालीं जिसके बाद उन्हें पैरों में परेशानी शुरू हुई। टीम फिजियो से बातचीत करने के बाद चाहर ने ओवर की आखिरी गेंद डाली और फिर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने फिर मैच में हिस्सा नहीं लिया।

Trending


क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, चेन्नई सुपर किंग्स के स्विंग गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण लम्बे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा।

इस बीच एम एस धोनी के नेतृत्व वाली फ्रेंचाइजी ने चाहर की चोट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज को स्कैन से गुजरना पड़ेगा।

सीएसके ने एक बयान में कहा, चाहर का स्कैन होगा जिससे पता चल सके कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। टीम का सपोर्ट स्टाफ दोनों खिलाड़ियों पर नजदीकी निगरानी रख रहा है और उनकी रिकवरी के लिए उन्हें हर जरूरी मदद देगा।

उल्लेखनीय है कि चाहर को चार बार के चैंपियन चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था। वह चोट के कारण 2022 सत्र पूरा ही नहीं खेल पाए थे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चेन्नई अपने स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की सेवाओं के बिना एक सप्ताह रहेगी। स्टोक्स के अंगूठे में हल्की चोट है। इस चोट के कारण वह मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। उनके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैच (12 अप्रैल) में भी नहीं खेलने की उम्मीद है। स्टोक्स के 17 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले बाहरी मैच में वापसी करने की उम्मीद है।

स्टोक्स चेन्नई के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे और तीसरे मैच से पहले ट्रेनिंग में अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे। इस मैच को चेन्नई ने सात विकेट से जीता।

दूसरी तरफ अस्वस्थ होने के कारण शनिवार का मैच चूकने वाले मोईन अली के टीम के अगले मैच में फिट हो जाने की उम्मीद है। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 


Cricket Scorecard

Advertisement