वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार (15 नवंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही पोलार्ड का मुंबई इंडियंस के साथ 13 सीजन का सफर भी खत्म हो गया है। आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद ये खबरें सामने आ रही थी कि उन्हें मुंबई इंडियंस रिलीज कर सकता है लेकिन उससे पहले ही उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया है।
पोलार्ड ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट करके अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो मुंबई के अलावा और किसी भी टीम के लिए खेलना पसंद नहीं करेंगे। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि बेशक पोलार्ड ने एक खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया हो लेकिन वो अब भी मुंबई के साथ ही जुड़े रहेंगे लेकिन भूमिका एक खिलाड़ी की नहीं होगी।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐलान करते हुए पोलार्ड ने कहा, 'ये फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और साल खेलना चाहता हूं, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। मैं समझता हूं कि ये अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी जिसने बहुत कुछ हासिल किया है, उसे बदलने की जरूरत है और अगर मैं अब एमआई के लिए नहीं खेलूंगा तो मैं खुद को एमआई के खिलाफ खेलते हुए भी नहीं देख सकता। ये एमआई के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है, हालांकि मैं आईपीएल में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ एमआई अमीरात के साथ खेलने के लिए सहमत हो गया हूं। मेरे करियर का ये अगला अध्याय वास्तव में रोमांचक है और मुझे खुद को भी खेलने से कोचिंग में बदलने की अनुमति देता है।'