कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतने के बाद कहा, पिछले दो दिनों से यहां बारिश हो रही है। उम्मीद है कि विकेट में थोड़ी नमी होगी। कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह मौका सबको नहीं मिलता। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को देखना पड़ेगा, हम धीरे-धीरे इसके बारे में जानेंगे। आज हमारी टीम के चार विदेशी खिलाड़ी - साउदी, रसल,नारायण और गुरबाज हैं।
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे ताकि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को बढ़िया से उपयोग में लाया जा सके। हम इस टूर्नामेंट को जीतना चाहते हैं और निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना चाहते हैं। आज हमारी टीम के चार विदेशी खिलाड़ी- राजापक्षा, करन, एलिस और... चौथा नाम मैं भूल गया।