IPL 2023: क्रुणाल पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और राहुल की शानदार पारी की मदद से LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया
आईपीएल 2023 के 10वें मैच में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2023 के 10वें मैच में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अमित मिश्रा की जगह आयुष बदोनी को खिलाया। वहीं हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राहुल त्रिपाठी की जगह फजलहक फारूकी को खिलाया।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौको की मदद से धीमी गति से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने अंत में तेजी से 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया।
Trending
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुणाल पांड्या ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
in at
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2023
Ghar par jeetne ki baat hi kuch aur hoti hai. Correct, #LSGBrigade?
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने यह मैच 16 ओवर में 5 विकेट खोकर और 127 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 55(40) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट आदिल राशिद ने लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और फजलहक फारूकी को एक-एक विकेट मिला।