आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स- मार्कस स्टोइनिस के ताबड़तोड़ अर्धशतक और बदोनी-पूरन की शानदार पारियों की मदद से पंजाब किंग्स को 56 रन से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पंजाब ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रभसिमरन सिंह को डेब्यूटेंट गुरनूर बरार की जगह खिलाया। वहीं लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में काइल मेयर्स की जगह अमित मिश्रा को खिलाया।
आठ मैच में पांचवीं जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब की टीम इतने ही मैच में चौथी हार झेलकर छठे नंबर पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर है। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।