आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगी। ये मैच सोमवार, 17 अप्रैल को बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान से मिली हार को भूलकर जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी।
आरसीबी की टीम अपने घर पर खेल रही होगी ऐसे में एमएस धोनी की टीम के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। चेन्नई के लिए चोटिल खिलाड़ियों की समस्या अभी भी उनकी टीम के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है। बेन स्टोक्स, मोईन अली की उपलब्धता को लेकर सवाल हैं जबकि टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आती है ऐसे में धोनी एंड कंपनी को एक बार फिर से अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन को रिव्यू करने की जरूरत होगी।
वहीं, अगर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ 23 रनों की जीत ने इस टीम का मनोबल बढ़ाया होगा और वो सीएसके के खिलाफ बुलंद हौंसलों के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय पूरे रंग में नजर आ रही है। फिर चाहे कप्तान फाफ डु प्लेसिस हों या विराट कोहली इन स्टार खिलाड़ियों को रोकना सीएसके के लिए आसान नहीं होगा।