आईपीएल 2023 के तीसरे, चौथे और पांचवें सेट में फैंस को उतना रोमांच देखने को नहीं मिला जितना उन्हें उम्मीद थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने एक बार फिर से फैंस को झटका देते हुए दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन पर 5.25 करोड़ लुटा दिए। वहीं, लखनऊ सुपरजाएंट्स ने निकोलस पूरन पर पैसों की बारिश करते हुए 16.25 करोड़ रु खर्च दिए।
इसके अलावा तीसरे सेट में इंग्लिश बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा तीसरे सेट में कुसल मेंडिस, लिटन दास और टॉम बैंटन अनसोल्ड रहे।
वहीं, चौथे और पांचवें सेट की बात करें तो भारतीय स्पिनर मंयंक मार्कंडे को सनराइजर्स हैदराबाद को 50 लाख रुपये में खरीदा। जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को किसी टीम ने नहीं खरीदा। साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। हैरान करने वाली बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।