आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में फैंस को एक के बाद एक झटके देखने को मिले। इस मिनी ऑक्शन में सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कर्रन को 18.50 करोड़ रु में पंजाब किंग्स ने खरीदा। अगर सैम कर्रन की बात करें तो ये युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है और मज़े की बात ये है कि पिछले आईपीएल सीजन में कर्रन नीलामी में शामिल नहीं हुए थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा दूसरे सेट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सभी की निगाहें थी और स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। स्टोक्स का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये था।