IPL 2023: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत की जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार के साथ ही उनके सपने चकनाचूर हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात की इस जीत से एकतरफ आरसीबी का नुकसान हो गया तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में पहुंच गए।
आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही गुजरात के ओपनर शुभमन गिल के विनिंग शॉट मारते हैं तो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक को देखा जा सकता है। मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब फैंस उनसे एक और ट्रॉफी की मांग कर रहे हैं।
गुजरात के खिलाफ मैच में अगर आरसीबी जीत जाती तो उनके 16 अंक हो जाते और वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेते लेकिन इस हार ने उनके सपने को एक बार फिर से तोड़ दिया। आरसीबी ने टूर्नामेंट छठी टीम के रूप में समाप्त किया। फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 14 मैचों में 14 अंक हासिल किए। जबकि मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट बेशक नेगेटिव में था लेकिन 14 मैचों में 16 अंकों के साथ वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गए।