यह फिलहाल आईपीएल 2023 के लिए शुरूआती दिन हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को लेकर चिंता समाप्त नहीं हो रही है। मंगलवार को अपने घरेलू स्थल अरुण जेटली स्टेडियम में चार साल बाद लौटने के बाद दिल्ली एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पायी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 162/8 का स्कोर ही बना पायी। गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है, दिल्ली के सहायक कोच अजित अगरकर ने स्वीकार किया कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीम को एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने युवा बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का भी बचाव किया जिन्हें स्तरीय तेज गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।
आगरकर ने कहा, पृथ्वी और सरफराज ने पहले भी तेज गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाये हैं और आम तौर पर मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। इसलिए एक या दो खिलाड़ियों को क्यों निशाना बनाया जाए। हमारे टॉप आर्डर में से कोई भी दोनों मैचों में चल नहीं पाया। हमने शीर्ष क्रम में ज्यादा रन नहीं बनाये जो अन्य टीमों ने किया है और आप अंतर देख सकते हैं।