आईपीएल 2023 का फाइनल कल डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। गुजरात लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगा। वहीं चेन्नई 5वीं बार खिताब जीतना चाहेगा। वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहम भूमिका निभाई थी।
वो इस सीजन में सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 16 मैच में अभी तक 156.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 851 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। हालांकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी किसी ओर को बताया है।
गुजरात ने शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 रन की आसान जीत दर्ज करने के बाद लगातार दूसरे बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच में शुभमन गिल ने 129(60) रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 बड़े छक्के लगाए। वहीं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसी शानदार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की। मैच के बाद, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने गिल की बजाय लेग स्पिनर राशिद पर अपना ज्यादा भरोसा जताया।