विराट के साथ संजू और रोहित भी हैं रेस में... जाने किसका कटेगा प्लेऑफ का टिकट; समझें पूरा गणित (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में अब यहां से सिर्फ एक और टीम ही प्लेऑफ में जा सकेगी। जहां एक तरफ प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक टिकट बचा है, वहीं इसके लिए तीन टीमों ने दावेदारी पेश कर रखी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की।
लीग स्टेज में बचे हैं इतने मुकाबले
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आज आखिरी दिन है। यानी रविवार (21 मई) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज दोपहर के मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (3:30 PM) की टीम आमने-सामने होगी। वहीं शाम के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (7:30pm) की टीम आपस में भिड़ेगी।