CSK के लिए ही IPL खेलेंगे रवींद्र जडेजा, जिद्द पर अड़े एम एस धोनी!
रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में सीएसके ने धोनी की जगह टीम का नया कप्तान बनाया था। हालांकि, बीच आईपीएल जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और एकबार फिर से धोनी को कप्तान बना दिया गया था।
Ravindra Jadeja CSK: रवींद्र जडेजा को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लगभग छह महीने से ज्यादा टाइम से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मतभेद के चलते जडेजा और चैन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं। खबर थी कि 16 दिसंबर आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो में रवींद्र जडेजा को CSK ट्रेड कर सकती है और वो किसी अन्य टीम में शामिल होंगे। इस बीच जडेजा और सीएसके को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चैन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी जडेजा को रिलीज करने के मूड में नहीं है। ट्रेड विंडो या ऑक्शन के दौरान जडेजा किसी अन्य टीम में शामिल नहीं होने जा रहे और इसके पीछे की वजह एम एस धोनी हैं।
Trending
खबर है कि टीम के कप्तान एमएस धोनी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके के साथ रखने पर तुले हुए हैं। उन्होंने मैनेजमेंट को स्पष्ट कर दिया है कि जडेजा को रिलीज नहीं किया जा सकता। धोनी ने कहा है कि जडेजा टीम के एक अत्यंत महत्वपूर्ण सदस्य हैं और जडेजा के प्रभाव को किसी अन्य द्वारा दोहराया नहीं जा सकता है। विशेष रूप से चेन्नई में अपने घरेलू मैच में जडेजा कि रिपल्समेंट मिलना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनका जन्म T20 खेलने के लिए हुआ, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि रवींद्र जडेजा 2012 से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं। 2018 और 2021 में चेन्नई को आईपीएल का खिताब जितवाने में उनका अमूल्य योगदान था। वहीं अगर विवाद की बात करें तो खबर ये थी कि जडेजा ने आईपीएल 2022 के बाद से सीएसके मैनेजमेंट से कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा जडेजा ने सीएसके फ्रेंचाइजी से संबंधित अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को भी डिलीट कर दिया।