Advertisement

IPL 2023: धवन ने दिखाई गजब की फुर्ती, हवा में उछलते हुए पकड़ा वॉर्नर का शानदार कैच, देखें वीडियो

आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 17, 2023 • 20:44 PM
IPL 2023: धवन ने दिखाई गजब की फुर्ती, हवा में उछलते हुए पकड़ा वॉर्नर का शानदार कैच, देखें वीडियो
IPL 2023: धवन ने दिखाई गजब की फुर्ती, हवा में उछलते हुए पकड़ा वॉर्नर का शानदार कैच, देखें वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। ये कैच पकड़ने के साथ ही उन्होंने वॉर्नर को अर्धशतक बनाने से भी रोक दिया। इस मैच में वॉर्नर शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

11वां ओवर करने आये सैम कुरेन ने दूसरी गेंद धीमी लेग कटर डाली। वॉर्नर ने इस गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद को ज्यादा बाउंस मिला और बल्ले का टॉप एज लेते हुए हवा में चली गयी। धवन कवर की तरफ से तेजी से दौड़ते हुए आये और लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। धवन के हाथ जमीन पर लग गए थे लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। 

Trending


बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने इस मैच में 31 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 94 (62) रन की शानदार साझेदारी की। पृथ्वी भी इस मैच में जरिये काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे है और उन्होंने कप्तान वॉर्नर का अच्छा साथ दिया। 

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक नया ट्रैक है। आगे यह कैसे कार्य करेगा इस पर हमारी नजर होगी। भाग्य हमारे हाथ में है। बस आओ और इस शाम का आनंद लो। बस शांत रहने और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करों। हमने दो बदलाव किये है- तायदे और रबाडा की वापसी हुई है।"

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते। कुछ ओस है। इसे पूरे 40 ओवर तक एक ही खेलना चाहिए। इस शानदार वेन्यू की बदौलत हमारे पास इस मैच में शानदार बढ़त है। मार्श घायल हो गए।"

टीमें 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

दिल्ली कैपिटल के विकल्प: मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, सरफराज खान

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स के विकल्प: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी


Cricket Scorecard

Advertisement