आईपीएल 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। ये कैच पकड़ने के साथ ही उन्होंने वॉर्नर को अर्धशतक बनाने से भी रोक दिया। इस मैच में वॉर्नर शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
11वां ओवर करने आये सैम कुरेन ने दूसरी गेंद धीमी लेग कटर डाली। वॉर्नर ने इस गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद को ज्यादा बाउंस मिला और बल्ले का टॉप एज लेते हुए हवा में चली गयी। धवन कवर की तरफ से तेजी से दौड़ते हुए आये और लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। धवन के हाथ जमीन पर लग गए थे लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा।
Absolutely Stunning!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
DO NOT MISS this brilliant catch from @PunjabKingsIPL captain @SDhawan25
A much-needed breakthrough for #PBKS
Follow the match https://t.co/lZunU0I4OY #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/3j8NqsKJk8
बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने इस मैच में 31 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 94 (62) रन की शानदार साझेदारी की। पृथ्वी भी इस मैच में जरिये काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे है और उन्होंने कप्तान वॉर्नर का अच्छा साथ दिया।