चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों द्वारा डाली जा रही कई नो-बॉल और वाइड बॉल से कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खुश नहीं हैं। आईपीएल 2023 के अब तक के शुरूआती दोनो मैचों में तेज गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ गेंदबाजी नहीं की है। सोमवार रात हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो-बॉल फेंकी।
चेपॉक स्टेडियम में 12 रन की जीत के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, हम बहुत ज्यादा अतिरिक्त गेंदें फेंक रहे हैं। साथ ही अपने गेंदबाजों को चेतावनी देते हुए धोनी बोले, उन्हें एक नए कप्तान के तहत खेलने के लिए तैयार रहना होगा।
पेस अटैक में अनुभवी नाम दीपक चाहर ने लखनऊ के विरुद्ध मैच में पांच वाइड की, जिसमें 17वें ओवर में एक साथ तीन वाइड भी शामिल थी। हालांकि गुजरात के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने कोई एक्स्ट्रा गेंद नहीं की थी लेकिन वो मैच चेन्नई हार गया था। कम अनुभवी तेज गेंदबाज, तुषार देशपांडे और राजवर्धन हंगारगेकर लगातार अतिरिक्त रन दे रहे हैं। देशपांडे ने दो मैचों में पांच वाइड और चार नो-बॉल की हैं, और हंगारगेकर ने छह वाइड और एक नो-बॉल डाली है। नो-बॉल के बाद मिलने वाली फ्ऱी हिट पर विरोधी टीमों ने अब तक दो चौके और एक छक्का जड़ दिया है।