आईपीएल परसों से शुरू होने जा रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ी इंजर्ड होने के कारण इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। अब पंत की जगह इस सीजन में कप्तानी डेविड वार्नर के कंधों पर है। वार्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं। अब उनके कंधों पर दिल्ली को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है। तो आज हम आपको आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है जिसके साथ वो खेलने उतर सकते हैं।
वार्नर पृथ्वी शॉ के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। दोनों खिलाड़ी विस्फोटक पारियां खेलने में सक्षम माने जाते हैं और ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह को देखते हुए वॉर्नर खुद अपनी योग्यता साबित करने के इच्छुक होंगे। मिचेल मार्श, जो भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, वह नंबर 3 पर खेलेंगे। अगर शॉ और वार्नर का ओपनिंग कॉम्बिनेशन काम नहीं करता है तो वो पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
सरफराज खान या मनीश पांडे नंबर 4 पर फिट हो सकते हैं, उसके बाद वेस्टइंडीज के बड़े हिटर पॉवेल, उप-कप्तान और ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ललित यादव हैं। सरफराज खान पंत की गैरहाजिरी में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते है। विकेटकीपर के तौर पर टीम में फिल साल्ट भी है लेकिन कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें मौका मिले ये मुश्किल है।