IPL media rights 2023-2027: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बनी हुई है और वजह है आने वाले पांच सालों के लिए इसके बिकने वाले मीडिया राईट्स। आईपीएल के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए कई बड़ी कंपनियों में ज़ंग देखने को मिली और इस दौरान काफी बड़ी बोलियां भी लगी।
यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इतिहास रचते हुए अगले पांच सालों के लिए मीडिया राइट्स की बोली में रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये बोली फिलहाल 44,075 करोड़ रु पर आकर रुकी हुई है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो टीवी के राइट्स डिज्नी हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं जबकि डिजिटल राइट्स ने वायाकॉम 18 ने खरीदे हैं।
आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड़ और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए में बिके हैं। जिसका मतलब ये है कि एक मैच की कीमत कुल 105.5 करोड़ होगी। हालांकि, अभी भी इसका ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है। वहीं, अगर इस ऑक्शन की बात करें तो टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ रु रखा गया था, जबकि डिजिटल राइट्स का प्राइस 33 करोड़ रुपए रखा गया था।