आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार लय में नजर आये। वो शुरू से ही काफी आक्रामक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी करने आये डेब्यूटेंट नितीश रेड्डी की गेंद पर 103 मीटर का लंबा छक्का मार दिया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
नितीश रेड्डी ने 9वें ओवर की पहली गेंद लेंथ पर डाली और कोहली ने इस पर पुल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट पर 103 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के इस 100 मीटर से ज्यादा लंबे छक्के की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। आरसीबी ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 64 रन बना लिए थे।
ICYMI!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
A treat for the #RCB fans right here in Hyderabad.@imVkohli goes big with a maximum.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/KbojxpdFvG
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 104(51) रन हेनरिक क्लासेन के बल्ले से निकले। ये आईपीएल में उनका पहला शतक है। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 27(19) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। क्लासेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 74 (36) रन की साझेदारी निभाई।