विराट कोहली ने दिखाई Power, पहला मैच खेल रहे गेंदबाज के खिलाफ जड़ा मॉन्स्टर छक्का, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार लय में नजर आये।
आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार लय में नजर आये। वो शुरू से ही काफी आक्रामक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी करने आये डेब्यूटेंट नितीश रेड्डी की गेंद पर 103 मीटर का लंबा छक्का मार दिया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
नितीश रेड्डी ने 9वें ओवर की पहली गेंद लेंथ पर डाली और कोहली ने इस पर पुल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट पर 103 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के इस 100 मीटर से ज्यादा लंबे छक्के की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। आरसीबी ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 64 रन बना लिए थे।
Trending
ICYMI!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
A treat for the #RCB fans right here in Hyderabad.@imVkohli goes big with a maximum.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/KbojxpdFvG
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 104(51) रन हेनरिक क्लासेन के बल्ले से निकले। ये आईपीएल में उनका पहला शतक है। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 27(19) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। क्लासेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 74 (36) रन की साझेदारी निभाई।
क्लासेन ने कप्तान ऐडन मार्करम (20 गेंद में 18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 (50) रन की साझेदारी की। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट स्पिनर माइकल ब्रेसवेल लेने में सफल रहे। वहीं एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल ने अपने खाते में जोड़ा। बैंगलोर ने आखिरी के 3 ओवरों में मात्र 26 रन दिए थे।
टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव
Also Read: IPL T20 Points Table
सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, अकील होसेन