Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2024: दिल्ली की जीत में चमके अभिषेक, स्टब्स और ईशांत, लखनऊ को 19 रन से दी मात

आईपीएल 2024 के 64वें मैच में DC ने LSG को 19 रन से हरा दिया। दिल्ली की जीत से RR प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गया। पहली टीम KKR है।

Advertisement
IPL 2024: दिल्ली की जीत में चमके अभिषेक, स्टब्स और ईशांत, लखनऊ को 19 रन से दी मात
IPL 2024: दिल्ली की जीत में चमके अभिषेक, स्टब्स और ईशांत, लखनऊ को 19 रन से दी मात (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 14, 2024 • 11:31 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के शानदार प्रदर्शनों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया। दिल्ली की जीत से राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गया। पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। दिल्ली वहीं दिल्ली के सभी लीग मैच खत्म हो गए है। उन्होंने 14 लीग मैचों में से 7 जीते है और 7 हारे है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 14, 2024 • 11:31 PM

दिल्ली को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मोहसिन खान की जगह आयुष बदोनी को और दिल्ली ने पोरेल की जगह ईशांत को खिलाया। दिल्ली ने आखिरी 2 ओवर में 9 रन दिए। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए 64वें मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Trending

64वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 58(33) रन पोरेल ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 57(25) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। 

शाई होप ने 38(27) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। अभिषेक और शाई ने दूसरे विकेट के लिए 92 (49) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से 23 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन निकले। स्टब्स और कप्तान पंत ने चौथे विकेट के लिए 47 (31) रन जोड़े। नवीन उल हक ने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। अरशद खान और रवि बिश्नोई एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लखनऊ लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन के बल्ले से। उन्होंने 27 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पूरन ने 20 गेंद में अर्धशतक  जड़ दिया। अरशद ने 33 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। 

Also Read: Live Score

अरशद ने ये अर्धशतक 8वें नंबर पर आकर बनाया। क्रुणाल पांड्या ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। अरशद और क्रुणाल ने सातवें विकेट के लिए 33(21) रन जोड़े। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ईशांत शर्मा ने हासिल किये। एक-एक विकेट अक्षर पटेल, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और स्टब्स को मिला। 

Advertisement

Advertisement