आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया। ये चेन्नई की अब तक की सबसे बड़ी हार है। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन को और चेन्नई ने शिवम दुबे की जगह मथीशा पथिराना को खिलाया। ये चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है। वहीं गुजरात ने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले है एक में जीत और एक में हार मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51(23) रन शिवम दुबे ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। रचिन रवींद्र ने 46(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। रवींद्र और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 62 (32) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।
डेरिल मिचेल ने 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। दुबे और मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 57 (35) रन जोड़े। समीर रिज़वी ने 6 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 14 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट राशिद खान को मिले। स्पेंसर जॉनसन, साई किशोर और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।