आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मैच राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक बेकार चले गए क्योंकि गुजरात टाइटंस 3 विकेट से जीत गया। ये राजस्थान की इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में पहली हार है। वहीं गुजरात की तीसरी जीत है। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान की तरफ से आखिरी ओवर करने आवेश आये थे और गुजरात को जीतने के लिए एक गेंद पर 2 रन चाहिए थे। राशिद ने चौका मारकर जीत दिला दी।
इस मैच में गुजरात की टीम ने ने काफी खराब फील्डिंग की। उन्होंने कई कैच भी छोड़े। राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में केशव महाराज को खिलाया। वहीं गुजरात ने मोहित शर्मा की जगह शाहरुख खान को खिलाया। जब गुजरात का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट खोकर 76 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया था। इससे पहले बारिश की वजह से टॉस लगभग 25 मिनट की देरी से शुरू हुआ था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन टांगे। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 76(48) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन 68(38) रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पराग और संजू का ये ये इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है।