Advertisement

RCB के खराब प्रदर्शन पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो अपने खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करते....

कोलकाता के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करती।

Advertisement
RCB के खराब प्रदर्शन पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो अपने खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करते....
RCB के खराब प्रदर्शन पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- वो अपने खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करते.... (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 30, 2024 • 08:06 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को उन्हीं के घर में 7 विकेट की करारी हार दी। इस हार के बाद आरसीबी की जमकर आलोचना की जा रही है। अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कोलकाता से हार के बाद अपने खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करने के लिए बेंगलुरु की आलोचना की। पूर्व स्पिनर का कहना है कि बेंगलुरु ने पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी के लिए अपनी पहचान बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं देने का ट्रेंड दिखाया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 30, 2024 • 08:06 PM

हरभजन ने कहा कि, "वे खिलाड़ियों का समर्थन नहीं करते. आरसीबी शिवम दुबे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सकी, जो अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच जीत रहे हैं। वह 2023 में खिताब जीतने वाले सीज़न में सीएसके के स्टार कलाकार थे। जब शिवम आरसीबी के लिए खेले, तो वह प्रदर्शन करने में असफल रहे। दरअसल, सीएसके में खिलाड़ियों को समर्थन मिलता है, लेकिन आरसीबी में स्थिति अलग है। यदि आप दुबे को नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेंगे, तो वह असफल हो जाएंगे।

Trending

भज्जी ने आगे कहा कि, "गेंदबाज कहां हैं? आईपीएल 2024 में उनके पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। मेरे लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। युजवेंद्र चहल के साथ उन्होंने क्या किया? वह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, लेकिन उन्हें बरकरार नहीं रखा गया। वह गेम के दिग्गजों में से एक हैं। उनके पास वानिंदु हसरंगा भी थे, लेकिन उन्हें भी रिलीज कर दिया गया। आप बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके मैच नहीं जीत सकते। मोहम्मद सिराज को छोड़कर मुझे कोई ऐसा गेंदबाज नहीं मिला जो टीम को मैच जिता सके। सिराज भी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच से कर्ण शर्मा को आराम दिया।"

Also Read: Live Score

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक (59 गेंद में नाबाद 83*) की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर टांगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने मैच को 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 186 रन बनाकर जीत लिया।आरसीबी ने टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 2 में हार और एक में जीत मिली है। 

Advertisement

Advertisement