आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई और तभी से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ( Royal Challengers Bangalore) इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। टीम का हिस्सा कई इंटरनेशनल लेवल के दिग्गज खिलाड़ी रहे है। विराट कोहली (Virat Kohli) भी 2008 से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है।
टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। हालांकि फ्रेंचाइजी के फैंस हमेशा समर्थन करते है। अब इस चीज पर अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हर मुश्किल समय में टीम का समर्थन करने के लिए आरसीबी के फैंस की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली और आरसीबी खिताब जीतते हैं तो यह सिर्फ आरसीबी के इतिहास का नहीं, बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पल होगा।
पठान ने कहा कि, "मैंने आरसीबी और उनके फैंस जैसा फ्रेंचाइजी-फैंस संबंध कभी नहीं देखा। उनके पास पूरी दुनिया में सबसे वफादार फैनबेस है। उन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। वे कई बार उस ट्रॉफी को जीतने के करीब आये। 2016 उनके और आरसीबी के लिए बेहद खास सीजन था। मैंने सोचा कि यह जीतने का साल है। अगर विराट कोहली और आरसीबी खिताब जीतते हैं तो यह सिर्फ आरसीबी के इतिहास का नहीं, बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पल होगा।"