आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंद डालते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण को क्लीन बोल्ड कर दिया। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवर का खेला जा रहा है।
अपना पहला और पारी का दूसरा ओवर करने आये बुमराह ने फुल इनस्विंगिंग यॉर्कर ऑफ स्टंप पर डाली। वहीं नारायण जो थोड़ा लेग स्टंप और उन्हें लगा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरेगी लेकिन गेंद सीधा ऑफ स्टंप टकराई। नारायण इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। इससे पहले पारी का पहला ओवर करने आये नुवान तुषारा ने चौथी गेंद पर फिल सॉल्ट को आउट कर दिया था। सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था।
Okay, what happened there? #KKRvMI #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinMarathi pic.twitter.com/pna0U4PTNO
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2024
मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। बस यह देखना चाहता हूं कि पिच कैसा व्यवहार करती है। यह दो दिनों से ढका हुआ है। हम सभी आँकड़ों के बारे में पता हैं, लेकिन आपको उस दिन आना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।"