आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था लेकिन वो बेकार चला गया। इस सीजन में राजस्थान की ये लगातार चौथी जीत है।
वो टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। वहीं आरसीबी की इस सीजन में खेले 5 मैचों में से चौथी हार है। उन्होंने हार की हैट्रिक लगा दी। उन्हें एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह शुभम दुबे को खिलाया। वहीं बेंगलुरु ने सौरव चौहान की जगह हिमांशु शर्मा को खिलाया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 113(72) रन की शतकीय पारी विराट कोहली के बल्ले से निकली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े। ये इस सीजन का पहला शतक है। वहीं आईपीएल में ये विराट का आठवां शतक है जो 67 गेंद में आया।