आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायण (Sunil Narine) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन की करारी हार दी। इस बड़ी जीत के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गयी है। ये लखनऊ की आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी हार है।
कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रघुवंशी और लखनऊ ने यश की जगह अर्शिन कुलकर्णी को खिलाया। इस मैच में मोहसिन खान को नारायण का कैच पकड़ने के चक्कर में चोट लग गयी थी। ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टियूट के रूप में गेंदबाज युद्धवीर सिंह आये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(39) रन सुनील नारायण के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े। फिल सॉल्ट ने 32(14) रन की पारी खेली। सॉल्ट ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।