आईपीएल 2024 के 10वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। ये कोलकाता की लगातार दो मैचों में दूसरी जीत है। वहीं बेंगलुरु की तीन मैचों में 2 जीत और एक हार है। आरसीबी अपने घर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हार गया। ये इस टूर्नामेंट में पहली बार है जब कोई घेरलू टीम हारी है। इस मैच में कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में वरुण चक्रवर्ती की जगह अंगकृष रघुवंशी को खिलाया। वहीं आरसीबी ने विजय कुमार वैशाख को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 59 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 33(21) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली और ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 65 (42) रन की साझेदारी निभाई।
ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। कोहली और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 42 (31) रन की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। कोहली और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 42 (31) रन की साझेदारी की। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए। सुनील नरेन एक विकेट लेने में सफल रहे।