आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। एक समय लखनऊ का स्कोर 13 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रन था। लखनऊ ने अंतिम 5 ओवरों में 53 रन बनाये। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्विंटन डी कॉक की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया। हालांकि वो मात्र 10(13) रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली ने खलील अहमद की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल को खिलाया।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 55* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका तीसरा अर्धशतक है। केएल राहुल ने 22 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। अरशद खान ने 16 गेंद में 2 चौको की मदद से नाबाद 20 रन का योगदान दिया।
क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 19 रन अपने नाम किये। आयुष और अरशद ने आठवें विकेट के लिए 73* (42) रन की साझेदारी की। ये आईपीएल के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। खलील अहमद ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।