मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हुए दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) की जगह साउथ अफ्रीका के 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान मदुशंका के हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी, जिसके चलते वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
मुंबई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। मदुशंका ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, खासकर पावरप्ले में गेंदबाजी से। मोहम्मद शमी और एडम जाम्पा के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
मफ़ाका स्कूल के अंतिम साल में है और उनके स्कूल से ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कागिसो रबाडा पढ़े हैं। उन्हें अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ मुंबई में बितानी थीं और फिर घर लौटना था लेकिन अब वह मार्च, अप्रैल और मई में मुंबई की टीम के साथ रहेंगे और उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल सकता है।