हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई ने रविवार (26 नवंबर) को देर शाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ उनका ट्रड पूरा किया। मुंबई ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को ट्रेड किया, जिससे 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले पर्स बढ़ सके। हालांकि हार्दिक के ट्रेड को लेकर दोनों फ्रेंचाइजी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
टाइटंस के पर्ज में 15 करोड़ रुपये का इजाफा होगा, जो हार्दिक पांड्या की सैलेरी थी, इसके अलावा मुंबई अलग से ट्रांसफर फीस देगी जिसका खुलासा आईपीएल को करना होगा। आपसी समझौते के आधार पर टाइटंस ट्रांसफर फीस का 50 प्रतिशत पैसा हार्दिक को देगी।
सभी फ्रेंचाइजी को रविवार को पांच बजे तक अपने रिटेन औऱ रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान करना था। जब लिस्ट जारी हुई तो हार्दिक टाइटंस और ग्रीन मुंबई के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों का ट्रेड पूरा किया गया।