आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Philip Salt) ने सनराइजर्स हैदराबाद के मार्को यानसेन (Marco Jansen) के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ते हुए हैट्रिक बनाई। आपको बता दे कि साल्ट को कोलकाता ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा है। यह मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर लेकर आये यानसेन ने तीसरी गेंद साल्ट को फुल और ऑफ स्टंप के बाहर डाली। साल्ट ने इस गेंद पर स्वीपर कवर पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया। यानसेन ने चौथी गेंद शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर डाली और साल्ट ने उसी दिशा में बेहतरीन छक्का जड़ दिया। यानसेन ने 5वीं गेंद लेंथ डिलवरी डाली। साल्ट ने शानदार टाइमिंग से इस गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का हिट कर दिया। इस तरह उन्होंने दूसरे ही ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी।
Peppered, by Salt #TATAIPL #JioCinemaSports #KKRvSRH pic.twitter.com/N6YVKDebi4
— JioCinema (@JioCinema) March 23, 2024
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे, विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। (विदेशी खिलाड़ी) यानसेन, हेनरिक क्लासेन और मार्करम अन्य तीन हैं। यह सनराइजर्स के लिए मेरा पहला गेम है, कैंप में लीड-अप तक यह शानदार रहा है और ग्रुप में आत्मविश्वास वास्तव में ऊंचा है।"