IPL 2024 Points Table : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (27 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हरा दिया। आईपीएल में रन के हिसाब से गुजरात की यह सबसे बड़ी हार है और इस जीत के साथ चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है।
दो मैच में दो जीत के साथ चेन्नई की टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट +1.979 है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है। राजस्थान ने फिलहाल एक मैच ही खेला है।
गुजरात की टीम को हार से बड़ा नुकसान हुआ है औऱ तीन पायेदान गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। उसके नेट रनरेट -1.425 हो गया है। वहीं एक-एक पायेदान के फायदे के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश: तीसरे, चौथे औऱ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।