IPL 2024 Points Table after CSK vs SRH Clash Orange and Purple Cap Holder (Image Source: Google)
IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार (28 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 78 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98), डेरिल मिचेल (52) और शिवम दुबे (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।
इसके जवाब में हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। एडेन मार्करम (32) और हेनरिक क्लासेन (20) के अलावा कोई औऱ ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। गेंदबाजी में चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
चेन्नई ने मारी लंबी छलांग