IPL 2024 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (29 मार्च) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 83) के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर 50 रन, सुनील नारायण ने 47 रन औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली।
केकेआर की दो मैच में लगातार दूसरी जीत और टीम पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर का नेट रनरेट +1.047 है। राजस्थान एक पायेदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई है।
तीन मैच में आरसीबी को दूसरी हार मिली है और उसका नेट रनरेट -0.711 हो गया है। हार के बावजूद भी टीम टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है।
KKR Moves To No.2 In The Points Table!#IPL2024 #KKRvRCB #RCBvKKR #KKR #RCB pic.twitter.com/rhlHDfY6mw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2024