आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दीपक चाहर के एक ओवर में 4 चौके जड़ते हुए उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ दी। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का तीसरा ओवर करने आये दीपक ने पहली गेंद फाफ को आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली। फाफ ने इस गेंद को मिड ऑफ बाउंड्री की ओर भेज दिया। इसके बाद दीपक ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली। फाफ ने इस गेंद पर मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से चौका लगा दिया। चौथी गेंद पर फाफ ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। छठी गेंद पर मिड विकेट पर पुल खेलते हुए फाफ ने इस ओवर का चौथा चौका हासिल किया। इस ओवर में 4 Wd 0 4 4 0 4 कुल 17 रन बनाये। कप्तान फाफ इस मैच में 23 गेंद में 8 चौको की मदद से 35 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए।
Faf Du Plessis smashed 4,0,4,4,0,4 against Deepak Chahar.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2024
- Captain Faf on the move. pic.twitter.com/Zeq1sEcIuT
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है।